आईटीआई में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्रा पोर्टल पर अपनी उपस्थिति अनिवार्य रूप से मार्क करायें । - The Sanskar News

Breaking

Saturday, October 17, 2020

आईटीआई में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्रा पोर्टल पर अपनी उपस्थिति अनिवार्य रूप से मार्क करायें ।

द संस्कार न्यूज़ 17/10/2020
न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी -शासकीय आईटीआई शिवपुरी में ओपन राउण्ड के अन्तर्गत ऐसे छात्र-छात्रायें जिनके द्वारा 14 से 16 अक्टूबर 2020 तक एमपी ऑनलाईन पोर्टल पर नवीन च्वाईस फिलिंग अथवा नवीन पंजीयन कराया गया है, वे 18 अक्टूबर 2020 रविवार को आईटीआई में प्रातः 10.30 बजे से शाम 05 बजे तक उपस्थित होकर पोर्टल पर अपनी उपस्थिति अनिवार्य रूप से मार्क कराना सुनिश्चित करें। अन्यथा उपस्थिति मार्क नही कराने पर उन्हें 18 अक्टूबर एवं 19 अक्टूबर 2020 में प्रवेश नही दिया जााएगा।
इसके उपरान्त शेष बची हुई सीटों के लिये ऐसे प्रशिक्षणार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। जिन्होने एमपी ऑनलाईन पोर्टल पंजीयन कराया है किन्तु उन्हें कोई व्यवसाय (ट्रेड) में प्रवेश नही मिल पाया है अथवा जिन्होने अभी तक एमपी ऑनलाईन पोर्टल पर पंजीयन नही कराया है ऐसे प्रशिक्षणार्थी 20 अक्टूबर से 23 अक्टूबर 2020 तक कार्यालयीन समय में संस्था में उपस्थित होकर प्रवेश प्रकिया में भाग ले सकते है, उन्हें नियमानुसार प्रवेश दिया जायेगा। कोविड- 19 को दृष्टिगत रखते हुये प्रवेश फीस दो किश्तों में ली जा सकती है। प्रथम किस्त रू 2000ध्- तथा तीन माह बाद शेष बची हुई राशि 2380 रूपए ली जायेगी (आवेदक किसी भी शासकीय आई.टी.आई. में उपस्थित होकर रिक्त सीट में प्रवेश ले सकेंगे।) अधिक जानकारी के लिये कार्यालयीन समय पर संस्था में सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment