अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने में आबकारी विभाग पूरी तरह नाकामयाब साबित । कोलारस के तेंदुआ थाना खरई क्षेत्र में ठेकेदार की मनमर्जी से चल रहा कारोबार।
मध्य प्रदेश शिवपुरी जिले कोलारस तहसील तेंदुआ थाना क्षेत्र खरई क्षेत्र भर में ठेकेदार द्वारा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने में आबकारी विभाग पूरी तरह नाकामयाब साबित हो रहे हैं। शासकीय शराब की दुकान की आड़ में शराब माफियाओं ने गांव-गांव और गली गली तक शराब की बिक्री करना शुरू कर दी है। शराब माफियाओं ने ग्रामीण क्षेत्रों के चप्पे-चप्पे तक अपना जाल फैला दिया है। लाइसेंसी शराब दुकान की आड़ में निजी वाहनों से अवैध शराब का परिवहन कर दुकानदारों तक शराब पहुंचाई जा रही है। अंकुश लगाने में प्रशासन नाकामयाब साबित हो रहा है।
इन गांवों में फैला जाल
अवैध शराब का कारोबार चिलाबाद , कुदौनिया, सुआटोर, कार्या, कोटानाका, भेडौन, लाडकरन, अन्य, आसपास के गांवों में जमकर अवैध शराब का कारोबार चल रहा है। जहां ठेका है वहीं शराब बिक सकती है।
No comments:
Post a Comment