दा संस्कार न्यूज़ 2 अक्टूबर 2020
भुवनेश्वर, ओडिशा विधानसभा के सामने वीरवार को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है। मां की गर्दन पर बेटे ने चाकू लगाकर गर्दन को काट देने की धमकी देकर सदन के बाहर हंगामा खड़ा कर दिया। विधानसभा के बाहर युवक के इस हाई वोल्टेज ड्रामा से पुलिस के पसीने छूट गए। युवक को काबू में करने के लिए आला अधिकारी भी मौके पहुंच गए लेकिन चाकू को गर्दन के समीप देख सहम गये। कड़ी मशक्कत कर कुछ समय बाद पुलिस ने किसी तरह से युवक को काबू में किया और मां को बेटे के चंगुल से अलग किया।
मां की गर्दन पर चाकू रख चिल्ला रहा था युवक
खबर के मुताबिक नयागड़ जिले का जितेन्द्र पाल नामक युवक विधानसभा के सामने बीच रास्ते पर अपनी मां झरना के गर्दन पर चाकू लगाकर चिल्ला रहा था कि मैं मानसिक रूप से पूरी तरह ठीक हूं।
मामला दर्ज छानबीन शुरु
सूचना के मुताबिक मां की तबियत खराब होने से इलाज कराने के लिए जितेन्द्र अपनी मां के साथ बुधवार भुवनेश्वर आया था। मां झरना अपने बेटे के साथ नहीं आना चाह रही थी। क्योंकि उसे डर था कि कहीं रास्ते में वह कुछ कर न दे। हालांकि जब बेटे ने मजबूर कर दिया तो वह बुधवार को उसी के साथ भुवनेश्वर आयी। एक रात रहने के बाद आज विधानसभा चलते समय बेटा जितेन्द्र ने आज इस तरह की हरकत को अंजाम दिया है। पुलिस ने जितेन्द्र को पकड़ने के बाद विधानसभा के बाहर के मार्ग एवं परिसर को खाली करा दिया है। पुलिस मामला दर्ज कर घटना की छानबीन कर रही है।
No comments:
Post a Comment