बस स्टेण्ड फीडर पर विद्युत प्रवाह बंद रहेगा कल । - The Sanskar News

Breaking

Saturday, October 24, 2020

बस स्टेण्ड फीडर पर विद्युत प्रवाह बंद रहेगा कल ।

द संस्कार न्यूज 24/10/2020
न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी - 11 के.व्ही. बस स्टेण्ड फीडर पर 25 अक्टूबर को आवश्यक रख-रखाव कार्य कराए जाने के कारण प्रातः 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। उक्त फीडर के बंद रहने से श्रीराम कालोनी, पोहरी चैराहा, गायत्री कालोनी, हनुमान कालोनी, एसपी कोठी के पीछे एवं सिटी सेंटर से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।

No comments:

Post a Comment