वि.स. करैरा के सभी अभ्यर्थी प्रेक्षक को व्यय लेखों की जानकारी दें । - The Sanskar News

Breaking

Monday, October 26, 2020

वि.स. करैरा के सभी अभ्यर्थी प्रेक्षक को व्यय लेखों की जानकारी दें ।

द संस्कार न्यूज 26/10/2020
न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी -विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 23 करैरा से चुनाव लड़ रहे समस्त अभ्यर्थी व्यय प्रेक्षक को संधारित व्यय लेखों का द्वितीय निरीक्षण कराए। व्यय प्रेक्षक मंगलवार 27 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से शाम 05 बजे तक कार्यालय रिटर्निंग ऑफिसर करैरा में उपस्थित होकर व्यय लेखों का निरीक्षण करेंगे। अभ्यर्थी नियत समय एवं स्थान पर व्यय लेखों की जानकारी के साथ स्वयं अथवा उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहें।
विधानसभा क्षेत्र 23 करैरा के रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 77(1) के अनुसार प्रत्येक अभ्यर्थी के लिये उसके नामांकन की तारीख से निर्वाचन परिणाम की घोषणा की तारीख (जिसमें दोनों ही तिथियाँ सम्मिलित है) अभ्यर्थी अथवा उसके एजेन्ट द्वारा उपगत या प्राधिकृत किए गए सभी व्ययों का पृथक एवं सही लेखा रखना अनिवार्य है। व्यय लेखा नियत समय और स्थान पर नहीं करने की स्थिति में विधिक उपबंध भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 171(झ) के तहत कार्यवाही किये जाने का प्रावधान है।

No comments:

Post a Comment