न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा उपनिर्वाचन के लिए निर्वाचन क्षेत्र 23 करैरा और 24 पोहरी में निर्वाचन व्यय पर निगरानी रखने के लिये भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी श्री अनिरुद्ध को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया है। वह 9 अक्टूबर को शिवपुरी आ गए हैं। व्यय प्रेक्षक श्री अनिरुद्ध यहाँ सर्किट हाउस के कक्ष क्र.-3 में ठहरे हैं। कोई राजनीतिक दल का प्रतिनिधि और आमजन उनसे संपर्क कर सकते हैं। उनका मोबाइल नंबर 9399644464 है। व्यय प्रेक्षक से मिलने का समय शाम 5 बजे से शाम 7 बजे तक रखा गया है। उनका ईमेल आईडी eobserver2324@gmail.com है।
No comments:
Post a Comment