न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी -शिवपुरी जिले में विधानसभा उप-चुनाव को मद्देनजर रखते हुए जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये है। जिसके तहत अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया एवं एसडीओपी करैरा श्री जीडी शर्मा के मार्गदर्शन में थाना करैरा द्वारा अवैध शराब के साथ 1 आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई।
थाना प्रभारी करैरा निरी. मनीष शर्मा को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि फिल्टर रोड़ तरफ एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेच रहा है उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी करैरा द्वारा पुलिस टीम को मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया गया, पुलिस टीम द्वारा फिल्टर रोड़ पुलिया के पास से आरोपी गोपाल पुत्र रामदयाल आदिवासी उम्र 40 साल निवासी ग्राम नारई थाना अमोला जिला शिवपुरी को 60 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची अवैध शराब के साथ विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
No comments:
Post a Comment