न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी-भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष श्री राजू बाथम ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी 12 अक्टूबर को शिवपुरी जिले की पौहरी एवं करैरा विधानसभा में पहुंचेंगे।
वह सुबह हेलीकॉप्टर द्वारा भोपाल से चलकर दोपहर 3:00 बजे करैरा विधानसभा के करही ग्राम में भाजपा प्रत्याशी श्री जसवंत जाटव जी के समर्थन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे, इसके उपरांत 4:00 बजे करही से चलकर 4:20 पर सतनवाड़ा इंजीनियरिंग कॉलेज में हैलीपैड पहुंचेंगे जहां सतनवाड़ा पोहरी विधानसभा प्रत्याशी श्री सुरेश धाकड़ जी के समर्थन में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे इसके उपरांत 5:20 पर सतनवाड़ा से हेलीकॉप्टर द्वारा ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि अपनी-अपनी विधानसभा की कार्यक्रमों में पहुंचकर कोविड 19 के शासन के निर्देशों का पालन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाएं ।
No comments:
Post a Comment