उर्वरक अमानक पाए जाने पर क्रय-विक्रय एवं भण्डारण प्रतिबंधित किया गया। - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, September 23, 2020

उर्वरक अमानक पाए जाने पर क्रय-विक्रय एवं भण्डारण प्रतिबंधित किया गया।

द संस्कार न्यूज़ 23/09/2020
न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी- जिले के विक्रेता प्राथमिक सहकारी संस्था अटलपुर बदरवास के इफको फर्टीलाइजर कोपरेटिव लिमिटेड जगतसिंहपुर उड़ीसा के डीएपी उर्वरक प्रयोगशाला में विश्लेषण उपरांत अमानक पाए जाने पर क्रय, विक्रय, स्थानांतरण एवं भण्डारण को तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया गया है।
अधिसूचित प्राधिकारी एवं उपसंचालक कृषि श्री यू.एस.तोमर द्वारा उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 खण्ड 26 के प्रावधान अंतर्गत संबंधित कंपनी के डीएपी उर्वरक के लाॅट नम्बर 79 को तत्काल प्रभाव से क्रय, विक्रय, स्थानांतरण एवं भण्डारण को तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया गया है।

No comments:

Post a Comment