प्रदेश में पर्यटकों के लिए खोले गए संग्रहालय और स्मारक - The Sanskar News

Breaking

Friday, September 4, 2020

प्रदेश में पर्यटकों के लिए खोले गए संग्रहालय और स्मारक

द संस्कार न्यूज़ , 04 सितम्बर 2020
शिवपुरी -राज्य शासन ने प्रदेश में स्थित सभी संग्रहालय और राज्य संरक्षित स्मारकों को शुक्रवार 4 सितंबर से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। आयुक्त पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय श्री शिवशेखर शुक्ला ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण 17 मार्च 2020 से सभी संग्रहालय और राज्य संरक्षित स्मारकों में पर्यटकों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया था। श्री शुक्ला ने कहा कि उक्त स्थानों पर भारत और राज्य शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए दर्शकों को प्रवेश दिया जाएगा। भारत सरकार द्वारा एक सितम्बर 2020 को अनलॉक-4 की गाइडलाइन्स जारी की गई है।

No comments:

Post a Comment