अकेले कार या साइकिल चलाते वक्त मास्क पहनना जरूरी नहीं – स्वास्थ्य मंत्रालय.
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने बृहस्पतिवार को कहा कि अकेले कार या साइकिल चलाते समय मास्क पहनने के संबंध में कोई दिशानिर्देश मंत्रालय ने जारी नहीं किया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हालांकि, अगर कोई व्यायाम कर रहा है, समूह में साइकिल चला रहा है या टहल रहा है, तो उसे मास्क पहनना चाहिए और सामाजिक दूरी बनाये रखना चाहिए ताकि एक दूसरे में संक्रमण नहीं फैले। देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच बड़ी संख्या में लोगों ने शिकायत की है अपनी कारों के अंदर होने के दौरान मास्क नहीं पहनने के लिए उनके चालान किये जा रहे है। अकेले कार या साइकिल चलाते समय मास्क पहनने की आवश्यकता के संबंध में पूछे गये एक सवाल के जवाब में भूषण ने स्पष्ट किया, ‘‘किसी व्यक्ति के अकेले कार या साइकिल चलाते समय मास्क पहनने पर स्वास्थ्य मंत्रालय से कोई दिशानिर्देश नहीं है।’’ भूषण ने कहा, ‘‘यदि आप समूह में साइकिल चला रहे हैं या जॉगिंग कर रहे हैं तो आपको मास्क पहनना होगा और सामाजिक दूरी बनाये रखने संबंधी नियम का भी पालन करना होगा ताकि एक-दूसरे में संक्रमण नहीं फैले।
Friday, September 4, 2020

Home
शिवपुरी मध्य प्रदेश
अकेले कार या साइकिल चलाते वक्त मास्क पहनना जरूरी नहीं – स्वास्थ्य मंत्रालय.
अकेले कार या साइकिल चलाते वक्त मास्क पहनना जरूरी नहीं – स्वास्थ्य मंत्रालय.
Tags
# शिवपुरी मध्य प्रदेश
Share This
About bhargavaashish389@gmail.com
शिवपुरी मध्य प्रदेश
Labels:
शिवपुरी मध्य प्रदेश
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
हमारे बारे में
पवन भार्गव
(प्रधान संपादक)
मोब.9755274367, 7000094067
ईमेल: thesanskarnews.info@gmail.com
No comments:
Post a Comment