न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी - आगामी विधानसभा उप निर्वाचन 2020 के लिए उपयोग में लाई जाने वाली सामग्री लाईट, माईक, टेण्ट एवं शामियाना की दरें प्राप्त किए जाने हेतु कार्यालयीन ई-निविदा सूचना जारी की गई थी। उक्त ई-निविदा को उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल मध्यप्रदेश द्वारा निरस्त कर दिया गया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ई-निविदा सूचना क्रमांक उप.वि.स.निर्वा. 2020/407 शिवपुरी दिनांक 03 सितम्बर 2020 है और इसका टेण्डर आई.डी. क्रमांक 2020_DC_105607_1 है। जिसको निरस्त कर दिया गया है।
No comments:
Post a Comment