शिवपुरी-। जिले में लगातार कोरोना के केेेस बढ़ रहे हैं। कोरोना से बचाव एवं रोकथाम के लिए प्रशासन द्वारा व्यवस्थाएं की जा रही हैं। क्वारंटाइन सेंटर में लोगों को रखा जा रहा है। क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों को स्वादिष्ट एवं गुणवत्ता युक्त खाना उपलब्ध कराने के लिए मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम द्वारा व्यवस्था की गई है। अब क्वॉरेंटाइन सेंटर में टूरिस्ट विलेज से खाना पहुंचानेे की व्यवस्था शुरू हो गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ए.एल.शर्मा ने बताया कि शिवपुरी में 9 क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं जिनमें से अभी तीन संचालित हैं जिसमें एएनएम ट्रेनिंग सेंटर, आदिम जाति छात्रावास और ओबीसी छात्रावास शामिल हैं। उन्होंने बताया कि ट्राईबल छात्रावास में 53 और एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में अभी लगभग 40 लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया है। क्वारंटाइन सेंटर में लोगों को खाने की सुविधा और गुणवत्ता को देखते हुए 1 सितंबर से यह व्यवस्था शुरू कर दी गई है। अब एमपीटीडीसी द्वारा संचालित टूरिस्ट विलेज होटल से क्वारंटाइन सेंटर में खाना उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी मरीजों को मीनू अनुसार सुबह के समय चाय और नाश्ता, दोपहर में लंच, शाम की चाय और रात में डिनर दिया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment