एलोपैथिक एवं आयुष चिकित्सक के पदों की पूर्ति हेतु साक्षात्कार 7 सितम्बर को - The Sanskar News

Breaking

Friday, September 4, 2020

एलोपैथिक एवं आयुष चिकित्सक के पदों की पूर्ति हेतु साक्षात्कार 7 सितम्बर को

द संस्कार न्यूज़ 04 सितम्बर 2020
शिवपुरी,-जिला चिकित्सालय के आईसीयू वार्ड के लिए एलोपैथिक एवं आयुष चिकित्सक के पदों की पूर्ति हेतु पात्र उम्मीदवार का साक्षत्कार 07 सितम्बर 2020 को दोपहर 03 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार अपने मूल दस्तावेजों के साथ कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला शिवपुरी में समिति के समक्ष उपस्थित हो सकते है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.ए.एल.शर्मा ने बताया कि एमबीबीएस चिकित्सक तथा आयुष चिकित्सा अधिकारी के लिए 04-04 पद रहेंगे। उक्त अधिकारियों को 30 सितम्बर 2020 तक के लिए नियुक्त किया जाएगा। समय अवधि वरिष्ठ कार्यालय के निर्देश अनुसार कार्य कुशलता के आधार पर अवधि में वृद्धि भी की जा सकती है। एलोपैथिक चिकित्सक हेतु एमबीबीएस स्नातक एवं आयुष चिकित्सक हेतु आयुष विद्या में स्नातक(बीएएमएस, बीएचएमएस) व्यक्ति पात्र होंगे। वाॅक इन इंटरव्यू में उपस्थित रहने हेतु उम्मीदवारों को कोई यात्रा व्यय भुगतान नहीं किया जाएगा। उक्त पद पूर्ति केवल कोविड-19 के तहत वरिष्ठ कार्यालय के निर्देशों के अधीन एमबीबीएस चिकित्सक हेतु 60 हजार प्रतिमाह नियत मानदेय एवं आयुष चिकित्सक हेतु रूपए 25000 प्रतिमाह मानदेय रहेगा।

No comments:

Post a Comment