शिवपुरी पुलिस ने चोरी होने के चार घंटे मे ही चोरी गये माल सहित 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार । - The Sanskar News

Breaking

Tuesday, September 8, 2020

शिवपुरी पुलिस ने चोरी होने के चार घंटे मे ही चोरी गये माल सहित 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार ।

द संस्कार न्यूज़ 08/09/2020
 शिवपुरी -थाना बदरबास पर दिनांक 7/0/2020 को फरियादी अंकुर गर्ग  पुत्र आजाद कुमार गर्ग निवासी लक्ष्मीगंज ए बी रोड बदरवास द्वारा अपनी दुकान एवं गोदाम रेलवे स्टेशन रोड के सामने स्थिति चौधरी ट्रेडर्स जनरल आइटम की एजेंसी से दिनांक 6/9/2020 एवं 7/9/2020 की दरम्यानी रात अज्ञात चोरों द्वारा दुकान एजेंसी की गोदाम के पीछे की सटर का बोल्ट खोलकर सटर उचका कर दुकान में रखा करीब 167000 का सामान एवं करीब तीन हजार नकदी रुपए चुरा कर ले गए फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना बदरवास में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राजेश सिंह चंदेल आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने के आदेश दिये । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गजेन्द्र सिंह कवंर के निर्देशन एवं श्री मान एसडीओपी महोदय कोलारस श्री अमरनाथ वर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बदरवास उमेश उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना एवं पतारसी के आधार पर घटना के मास्टरमाइंड आरोपी करण बाथम पुत्र मिश्रीलाल बाथम उम्र 28 साल निवासी रेलवे कॉलोनी बदरवास 02. विनोद राठौर पुत्र दीमान राठौर उम्र 24 साल निवासी ग्राम चंदौरिया 03. ग्यरसा पुत्र बाबूलाल कुशवाह उम्र 27 साल निवासी ग्राम चंदौरिया 04. विनोद उर्फ रिंकू पुत्र बंसीदास बैरागी उम्र 25 साल निवासी ग्राम चंदौरिया को गिरफ्तार कर चोरी गया मश्रुका कुल कीमती 170000 रुपए का जप्त किया साथ ही घटना में प्रयुक्त वाहन ऑटो क्रमांक MP-33-R-2507 बरामद किया गया घटना में चोरी का मास्टरमाइंड दुकान का नौकर निकला उल्लेखनीय है कि पुलिस की तत्परता से की गई कार्यवाही की वजह से मात्र 4 घंटे में ही नकबजनी का खुलासा हो गया, व घटना में सम्मिलित सभी आरोपी गिरफ्तार हो सके तथा चोरी गया शत-प्रतिशत मश्रुका बरामद हो सका उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बदरवास उमेश उपाध्याय एवं उप निरीक्षक एसबी शर्मा उपनिरीक्षक धर्मेंद्र तिवारी, उप निरीक्षक विजय खत्री, सउनि. सत्येंद्र सिंह भदोरिया, प्रधान आरक्षक 799 जय नारायण, प्रधान आरक्षक 518 गिरधारी सिंह, आरक्षक 810 निर्मल, आरक्षक 532 सुरेंद्र राय, आरक्षक 643 सैतान सिंह, आरक्षक 868 महेश पटेलिया की सराहनीय योगदान रहा ।

No comments:

Post a Comment