द संस्कार न्यूज़ 09/09/2020
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेंद्र सिंह कंवर के मार्गदर्शन में एसडीओपी श्रीमती प्रियंका पांडे व एसडीओपी पोहरी श्री निरंजन सिंह राजपूत के नेतृत्व में थाना बैराड़, सुभाषपुरा एवं एडी टीम द्वारा दिनांक 09.09.20 को वसई व कैमाई के जंगलों में जंगल सर्चिंग के दौरान फरार आरोपी प्रहलाद गुर्जर गैंग का सक्रिय सदस्य जिस पर जिला शिवपुरी का 5000 व जिला मुरैना का 10000 का इनामी गिर्राज गुर्जर पुत्र दाताराम गुर्जर उम्र 25 साल निवासी लोहगढ़ थाना नूराबाद जिला मुरैना को कैमाई के जंगल में झिरना मंदिर से गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से एक देसी कट्टा 315 बोर जिसके बैरल में एक राउंड फंसा हुआ वह एक जिंदा राउंड जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। बाद गिरफ्तारसुदा आरोपी को जिला जेल पर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां माननीय न्यायालय द्वारा जेल वारंट जारी कर आरोपी को जिला जेल शिवपुरी दाखिल किया गया।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेंद्र सिंह कंवर के मार्गदर्शन में एसडीओपी श्रीमती प्रियंका पांडे व एसडीओपी पोहरी श्री निरंजन सिंह राजपूत के नेतृत्व में थाना बैराड़, सुभाषपुरा एवं एडी टीम द्वारा दिनांक 09.09.20 को वसई व कैमाई के जंगलों में जंगल सर्चिंग के दौरान फरार आरोपी प्रहलाद गुर्जर गैंग का सक्रिय सदस्य जिस पर जिला शिवपुरी का 5000 व जिला मुरैना का 10000 का इनामी गिर्राज गुर्जर पुत्र दाताराम गुर्जर उम्र 25 साल निवासी लोहगढ़ थाना नूराबाद जिला मुरैना को कैमाई के जंगल में झिरना मंदिर से गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से एक देसी कट्टा 315 बोर जिसके बैरल में एक राउंड फंसा हुआ वह एक जिंदा राउंड जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। बाद गिरफ्तारसुदा आरोपी को जिला जेल पर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां माननीय न्यायालय द्वारा जेल वारंट जारी कर आरोपी को जिला जेल शिवपुरी दाखिल किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बैराड़ निरीक्षक सतीश सिंह चौहान, थाना प्रभारी सुभाषपुरा उनि राघवेंद्र सिंह यादव, थाना सुभाषपुरा टीम में आरक्षक देवेंद्र, हरिसिंह, पदमचंद एवं सोनू गुर्जर तथा थाना बैराड़ टीम से उनि अरविंद चौहान, आरक्षक सुमित सेंगर, एडी टीम से सउनि प्रवीण त्रिवेदी, संतोष भार्गव, प्रधान आरक्षक देवेंद्र,आर चंद्रभान और हरेंद्र गुर्जर की अहम भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment