120 लीटर कच्ची अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर एक मोटरसायकल की जप्त. - The Sanskar News

Breaking

Monday, September 7, 2020

120 लीटर कच्ची अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर एक मोटरसायकल की जप्त.

 

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेन्द्र सिंह कंवर के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना बैराड़ द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 120 लीटर अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर एक मोटरसायकल जप्त की गई।

थाना प्रभारी बैराड़ निरी. सतीश सिंह चौहान को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक मोटरसायकल दो व्यक्ति अवैध शराब का परिवहन कर ग्राम कैमाई तरफ जा रहे हैं, उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी बैराड़ द्वारा एसडीओपी पोहरी श्री निरंजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में पुलिस टीम को मुखबिर के बताये अनुसार ग्राम कैमाई में रवाना किया  गया, पुलिस टीम को कैमाई स्कूल के पास एक मोटरसायकल आते दिखी, जिस पर दो व्यक्ति तीन प्लास्टिक की केनें लेकर बैठे थे, जिसे रोकर चैक किया गया तो उसमें कुल 120 लीटर कच्ची अवैध शराब कीमत करीब 12000 रू एवं एक हीरो मोटरसायकल मिली, जिसे मौके से आरोपी राजेंद्र उर्फ राजू पुत्र आनंद गुर्जर उम्र 33 साल एवं आनंद पुत्र मुरली गुर्जर उम्र 60 साल निवासीगण ग्राम नाड-सिलपरा, थाना मगरदा, जिला श्योपुर के कब्जे से विधिवत जप्त कर दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर थाने लाकर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. सतीश सिंह चौहान, उनि. अरविंद सिंह चौहान, प्रआर संजीव कुमार ,आर. वीरेंद्र गुर्जर एवं आरक्षक प्रेम सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment