असम में फैल रहा अफ्रीकी स्वाइन बुखार, सोनोवाल ने दिया 12,000 सुअरों को मारने का आदेश
पशु पालन एवं पशु चिकित्सा विभाग (Animal Husbandry and Veterinary Department) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वायरस (Virus) के कारण अब तक राज्य के 14 जिलों में 18,000 सुअरों की जान जा चुकी है. अधिकारी ने बताया कि सुअरों (Pigs) को मारने का काम 14 प्रभावित जिलों में रोग (Disease) से बुरी तरह प्रभावित 30 क्षेत्रों के एक किलोमीटर के दायरे में किया जाएगा और यह काम तुरंत शुरू किया जाएगा.

पशु पालन एवं पशु चिकित्सा विभाग (Animal Husbandry and Veterinary Department) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि वायरस (Virus) के कारण अब तक राज्य के 14 जिलों में 18,000 सुअरों की जान जा चुकी है. अधिकारी ने बताया कि सुअरों (Pigs) को मारने का काम 14 प्रभावित जिलों में रोग (Disease) से बुरी तरह प्रभावित 30 क्षेत्रों के एक किलोमीटर के दायरे में किया जाएगा और यह काम तुरंत शुरू किया जाएगा.
कोविड-19 संक्रमण से असम में अब तक 578 लोगों की मौत
मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड-19 जांच क्षमता में काफी वृद्धि हुई है और यह अब हर रोज 12 लाख से अधिक हो गई है. कुल 6,62,79,462 नमूनों की 22 सितंबर तक जांच की जा चुकी है. इनमें से 9,53,683 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई.
असम में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 159320 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 129130 लोग कोविड-19 संक्रमण को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं. जिसका मतलब यह हुआ कि राज्य में अब भी 30 हजार से ज्यादा कोरोना वायरस के एक्टिव मामले हैं. जबकि अब तक कोरोना के संक्रमण से राज्य में 578 लोगों की मौत भी हो चुकी है.
No comments:
Post a Comment