जिला आनंद संस्थान शिवपुरी की टीम द्वारा सामूहिक प्रयास से विकसित किए जा रहे आनंद उद्यान में गतदिवस जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी.के.पांडे, जिला परियोजना समन्वयक श्री आई.एम.शरीफ तथा शिक्षा विभाग के अन्य कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से पौधारोपण किया। इसके पश्चात उन्हें डीपीएल कार्यालय में जिला आनंद संस्थान द्वारा संचालित की जा रही गतिविधियों तथा शिक्षकों के लिए संचालित आनंदसभा एवं अल्पविराम कार्यक्रमों के विषय में जानकारी दी गई।
जिला आनंद संस्थान शिवपुरी द्वारा ऑनलाइन अल्पविराम कार्यक्रम, आनंदक परिचय कार्यक्रम, शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन आनंदसभा कार्यक्रम, सर्किल जेल के बंदियों के लिए हथकरघा स्थापित करने के प्रयास, आदि विभिन्न गतिविधियां निरंतर संचालित की जा रही हैैं।
No comments:
Post a Comment