पिछोर में प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने वाले अवयस्क को पकड़ा - The Sanskar News

Breaking

Friday, August 7, 2020

पिछोर में प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने वाले अवयस्क को पकड़ा

शिवपुरी पुलिस द्वारा पिछोर में प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने वाले अवयस्क को पकड़ा

आज दिनांक 07.08.20 को थाना पिछोर के अपराध क्रमांक 379/20 धारा 295 आईपीसी में आरोपी उम्र 15 साल निवासी पिछोर को अभिरक्षा में लिया गया। दिनांक 05.08.20 को फरियादी कौशल किशोर शर्मा पुत्र श्री राम शर्मा निवासी नई बस्ती पिछोर ने थाना पर रिपोर्ट की की बस स्टैंड प्रांगण पिछोर में स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा स्थापित थी, उसके दाहिने हाथ व दाहिने हाथ के पंजे को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोट मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया है, उक्त रिपोर्ट पर से थाना पिछोर में अपराध क्रमांक 379/20 धारा 295 आईपीसी का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में निरीक्षक अजय भार्गव द्वारा पुलिस टीम को कस्बा पिछोर में अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये, मुखबिर द्वारा फुटेज देखकर बताया गया कि उक्त घटना को घठित करने वाला अवयस्क उम्र 15 साल निवासी नगरपालिका के पीछे पिछोर का रहने वाला है, मुखबिर के बताए अनुसार पिछोर पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण के आरोपी को आज दिनांक 07.08.20 को उसके घर नगरपालिका के पीछे से अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई, पूछताछ में बताया कि में फल सब्जी का ठेला लगाता हूं,बस स्टैंड प्रांगण में प्रतिमा स्थापित होने के कारण परेशानी होती थी तथा प्रतिमा के आस-पास कुछ लोग ठेला लगाने के लिए मना करते थे, वह बार-बार टोकते थे इसी कारण मैंने प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया था। अपचारी को आज दिनांक बाल न्यायालय पेश किया गया।

No comments:

Post a Comment