शिवपुरीसदर बाजार कन्या विद्यालय में किया गया वृक्षारोपण - The Sanskar News

Breaking

Monday, August 24, 2020

शिवपुरीसदर बाजार कन्या विद्यालय में किया गया वृक्षारोपण


दा संस्कार न्यूज़ 24 अगस्त 2020
 शासकीय कन्या विद्यालय सदर बाजार में वृक्षारोपण किया गया ट्री प्लांटेशन के पौधे रोपे गए इसमें मुख्य रूप से एनके जैन राजेश भार्गव आशुतोष भार्गव अनिल भार्गव बृजेंद्र शर्मा आरती परिहार शुभम शर्मा द्वारा वृक्षारोपण किया गया एवं इन वृक्षों की देखभाल का जिम्मा भी लिया

कमेटी के सभी सदस्यों ने आगे भी वृक्षारोपण करने का संकल्प लिया एवं पर्यावरण को शुद्ध वातावरण बनाने के लिए वृक्षारोपण हर साल कमेटी द्वारा किया जाता है एवं उसमें उनके मित्रों को बाढ़ चढ़कर भाग लिया एवं हर घर एवं शासकीय जगह पर भविष्य में इसी तरह पौधारोपण करेंगे

No comments:

Post a Comment