दिनदहाड़े हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, दो की मौत, तीसरा घायल

वाराणसी। उत्तर प्रदेश में वाराणसी के चौकाघाट क्षेत्र में काली मंदिर के पास बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। जिसमें गोली लगने से दो लोगों की मौत हो गई। जबकि तीसरा युवक गोली लगने से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वाराणसी में कैंट थाने का हिस्ट्रीशीटर और खजुरी निवासी अभिषेक सिंह प्रिंस (36) अवैध असलहों की खरीद-फरोख्त का काम करता है। वह इसी काम के लिए चर्चित था। अभिषेक मुगलसराय की ओर से बाइक लेकर अपने साथी दीपक के साथ शहर आ रहा था। जब वह चौकाघाट स्थित काली मंदिर के सामीप पहुंचा तभी दूसरी बाइक सवार बदमाशों ने अभिषेक को तीन गोली मारी। फायरिंग में एक गोली दीपक की रीढ़ की हड्डी पर लगी है।
इस दौरान मौके से गुजर रहे चौकाघाट क्षेत्र निवासी ट्रॉली चालक बाल्मीकि (52) को भी गोली लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। दीपक को मलदहिया स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई गई है।
सूचना पाकर मौके पर एसएसपी अमित पाठक और एसपी सिटी विकास चंद्र त्रिपाठी फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे हैं। पुलिस के अनुसार अवैध असलहों की खरीद-फरोख्त के दौरान ही किसी बात को लेकर मामला बिगड़ा होगा और अभिषेक की हत्या की गई है।
पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दूसरी घटना से गुस्साये ठेला चालक के परिजनों ने मौके पर जाम लगा दिया। घटना को लेकर स्थानीय लोग बेहद गुस्से में हैं। जिस जगह घटना हुई, उससे चंद कदमों की दूरी पर पुलिस चौकी है।
No comments:
Post a Comment