करैरा एस डी एम के आर चौकीकर का स्थानांतरण संयुक्त कलेक्टर शिवपुरी हो गया उनके स्थान पर आज बुधवार को नवागत एसडीएम राजन नाडिया ने पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने संपूर्ण तहसील कार्यालय का निरीक्षण कर पूरे अनुविभाग के अधिकारियों से परिचय कर मीटिंग लेकर दिशा निर्देश दिए। मीटिंग में करैरा जनपद पंचायत सी ई ओ मनीषा चतुर्वेदी, नरवर सीईओ पिप्पल , तहसीलदार जीएस बैरवा , नरवर तहसीलदार , नगर पंचायत सीएमओ दिनेश श्रीवास्तव, नरवर नगर परिषद सीएमओ, नायब तहसीलदार रूचि अग्रवाल, नायब तहसीलदार राजेन्द्र सिंह , तहसीलदार किरण सिंह, आर आई विनोद सोनी , हल्का पटवारी राकेश गुप्ता आदि सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
द संस्कार न्यूज़ शिवपुरी 26/08/2020
No comments:
Post a Comment