दिनांक को फरियादी संजय उर्फ बंटी पुत्र कैलाश नारायण शर्मा ने थाना छर्च आकर रिपोर्ट की, कि रात्रि में मेरा ट्रैक्टर मेसी 241 क्रमांक एमपी 33 ए 9426 ट्राली सहित घर के आगे खड़ा किया था, रात्रि करीब 03ः30 बजे मैं उठा तो उस समय तक ट्रैक्टर खड़ा था, सुबह जब में जागा तो देखा कि कोई अज्ञात चोर ट्रैक्टर और ट्राली को डायरेक्ट स्टार्ट कर चोरी कर ले गया है, उक्त सूचना पर से थाना छर्च में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 65/20 धारा 379 आईपीसी का कायम कर विवेचना में लेकर ट्रैक्टर और ट्राली एवं आरोपी की पतारसी शुरू की गई।
थाना प्रभारी छर्च उप निरीक्षक राजेंद्र शर्मा द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम को अलग-अलग स्थानों पर ट्रैक्टर और ट्राली को तलाश करने हेतु रवाना किया गया, तलाशी के दौरान पुलिस द्वारा अविलंब कार्यवाही करते हुए ग्राम देहदे निवासी अजयराम पुत्र बलवंत आदिवासी उम्र 26 साल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से ट्रैक्टर ट्राली बरामद करने में सफलता हासिल की।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी छर्च राजेंद्र शर्मा, सउनि जगदीश साहू, आरक्षक मुकेश चंदेल और रफीक खान की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment