शिवपुरी- कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने शुक्रवार को जिले की पोहरी और बैराड़ तहसील का आकस्मिक निरीक्षण किया। पोहरी रेस्टहाउस पर तहसील के सभी अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। इसके बाद नगर परिषद बैराड़ का निरीक्षण कर बैठक ली, जिसमें बैंकर्स भी शामिल थे। बैठक में सीएमओ बैराड़ को मध्यप्रदेश शासन की योजना अनुसार बैंकर्स के सहयोग से हितग्राहियों को स्ट्रीट बेंडर्स के केस फाइनेंस हेतु निर्देश दिए। यूको बैंक के मैनेजर द्वारा हितग्राही मूलक कम केस स्वीकृत करने पर नाराजगी प्रकट की।
कलेक्टर श्री सिंह ने बैराड़ तहसील एवं नवनिर्मित तहसील भवन का भी निरीक्षण किया। इस अवसर एसडीएम श्री जे.पी.गुप्ता, तहसीलदार पोहरी श्री सत्येन्द्र गुर्जर, नायब तहसीलदार श्री विजय शर्मा, मनरेगा एपीओ श्री श्रीवास्तव, तहसीलदार बैराड़ श्री जोशी, सीएमओ श्री भदकारिया व पंचायत निरीक्षक उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment