लोक निर्माण राज्यमंत्री श्री धाकड़ पोहरी विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया आज । - The Sanskar News

Breaking

Friday, August 28, 2020

लोक निर्माण राज्यमंत्री श्री धाकड़ पोहरी विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया आज ।


द संस्कार न्यूज़ पोहरी, 28 अगस्त 2020
पोहरी  लोक निर्माण राज्यमंत्री श्री सुरेश धाकड़ विधानसभा क्षेत्र पोहरी में 29 अगस्त को एक दिवसीय प्रवास के दौरान जनसंपर्क कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री श्री धाकड़ 29 अगस्त को प्रातः 10 बजे टोड़ा, प्रातः 11 बजे नहरगढ़ा, प्रातः 11.30 बजे आनंदपुर, दोपहर 12 बजे जरियाकलां, दोपहर 01 बजे जौराई, दोपहर 02 बजे गाजीगढ़, दोपहर 03 बजे धौरिया, सांय 4 बजे ठेवला, सांय 4.30 बजे आदिवासी गोहरा, सांय 5 बजे आदिवासी कैमरारा, सांय 05.30 बजे ऊमरी, सांय 06 बजे भिलौडी में जनसंपर्क कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनेंगे।   

No comments:

Post a Comment