बैराड़ -पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेन्द्र सिंह कंवर के मार्गदर्शन में स्थाई वारण्टियों, संपत्ति संबंधी अपराधों, लूट डकैती, चोरी आदि अपराधों की घटना पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बैराड़ द्वारा 6 साल से फरार एक स्थाई वारण्टी को किया गिरफ्तार।
थाना प्रभारी बैराड़ निरी. सतीश सिंह चौहान को मुखबिर द्वारा सूचना पर थाना बैराड़ के अपराध में फरार स्थाई वारण्टी सुल्तान पुत्र बन्ना बंजारा उम्र 27 साल निवासी टपरा मोहल्ला बैराड़ के विरूद्ध माननीय न्यायालय द्वारा स्थाई वारण्ट जारी किया गया था, जो कि उक्त अपराध में 6 साल से फरार चल रहा था, पुलिस टीम द्वारा उक्त स्थाई वारण्टी को दबिश देकर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बैराड़ निरी. सतीश सिंह चौहान , उनि. अरविंद सिंह चौहान, आर. राजकुमार शाक्य, ऋषिकेश त्यागी, सुरेन्द्र भगत एवं एनआरएस सोनेराम जाटव की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment