शिवपुरी पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चोर गिरोह के तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार, चोरी की 4 मोटरसाइकिलें भी की बरामद
थाना प्रभारी कोतवाली निरी. बादाम सिंह यादव को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्वालियर तरफ से एक लाल रंग की शर्ट पहने एक लड़का चोरी की मोटरसाइकिल को लेकर पोहरी तरफ बेचने के लिए लेजा रहा है, मुखबिर सूचना पर से थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा पुलिस टीम को तत्काल चेकिंग हेतु रवाना किया, पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान सर्किट हाउस ग्वालियर बायपास रोड पर एक लड़का मुखबिर के बताए हुलिए का बिना नंबर की मोटरसाइकिल से आते देखा, जिसे रोककर मोटरसाइकिल के कागजात मांगे गए नहीं होने पर चोरी की गाड़ी होने का संदेह होने पर धारा 41 (1) 4 जा.फौ., 379 भादवि के तहत उक्त मोटरसाइकिल को विधिवत जप्त कर आरोपी अजय पुत्र ताराचंद आदिवासी उम्र 19 साल निवासी पुल का पुरा मोहना जिला ग्वालियर हाल सिंगलपुरा को गिरफ्तार किया गया, बाद जप्त मोटरसाइकिल और गिरफ्तार आरोपी को थाने लाया गया, उक्त मोटरसाइकिल के बारे में पता किया गया तो पता चला कि उक्त मोटरसाइकिल पैशन प्रो काले नीले रंग की, को थाने के अपराध क्रमांक 208/20 धारा 379 भादवि में चोरी गई थी।
आरोपी से हिकमत अमली से पूछताछ की गई तो उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लगभग 10-12 चोरी के अपराधों में चोरियां करना स्वीकार किया, जिनमें से आरोपी से पूछताछ के दौरान उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर थाना कोतवाली क्षेत्र से चोरी की गई मोटरसाइकिल को मोहना स्थित किराए के मकान में रखना बताया जहां से पुलिस टीम द्वारा उक्त मोटरसाइकिल को जप्त किया गया, बाद आरोपी ने चोरी की दो गाड़ियां बेचना बताया जिनमें से एक गाड़ी भानगढ़ के रामस्वरूप पुत्र राय सिंह गुर्जर निवासी ग्राम भानगढ़ को बेचना बताया, जहां से पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर आरोपी रामस्वरूप पुत्र रायसिंह गुर्जर के कब्जे से हीरो होंडा सीडी डीलक्स कंपनी की मोटरसाइकिल विधिवत बरामद की गई, आरोपी अजय द्वारा चोरी की एक मोटरसाइकिल ग्राम हरसी जिला ग्वालियर के राकेश पुत्र प्रीतम आदिवासी को बेचना बताया जिस पर से पुलिस टीम द्वारा आरोपी की निशानदेही पर ग्राम हरसी जिला ग्वालियर में दबिश देकर चोरी की उक्त पैशन प्रो मोटरसाइकिल आरोपी राकेश पुत्र प्रीतम आदिवासी के कब्जे से बरामद की गई, उक्त मोटरसाइकिल की तलाश थाना कोतवाली के एक चोरी के अपराध में थी। चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने वाले दोनों आरोपियों को आईपीसी की धारा 411 के तहत गिरफ्तार किया गया। उक्त आरोपियों से कुल 4 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं तथा उनको शिवपुरी पुलिस द्वारा रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है जिनसे चोरी के अन्य अपराधों का खुलासा होने का अनुमान है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक बादाम सिंह यादव, सउनि रामचंद्र शर्मा, सउनि आबिद खान, सउनि कलेस्तुस लकड़ा, आरक्षक नरेश यादव, भूपेंद्र यादव, उदल गुर्जर एवं देवेंद्र रावत की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment