Pohri News
द संस्कार न्यूज़
पोहरी। अभी अभी खबर आ रही है कि पोहरी के पूर्व विधायक और मध्यप्रदेश शासन के राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा के लापता भांजे की 2 दिन बाद लाश मिली है।
जानकारी के अनुसार अनिल धाकड़ उम्र 28 साल निवासी ग्राम पुरा छर्च अपने घर से 2 दिन से गायब था। आज देर रात्रि उनकी लाश कड़वानी के जंगल मे मिली है। यहां बता दे कि अनिल 2 दिन से अपने घर से गायब था। यह पोहरी के पूर्व विधायक सुरेश राठखेड़ा का भांजा था। अभी लॉक डाउन के दौरान उनके बहनोई वृजमोहन धाकड़ की भी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी।
आज पूरे दिन से पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाकर युवक को ख़ोजा था परंतु सफलता हाथ नही लगी। उसके बाद देर रात्रि उनकी लाश मिली है।
इनका कहना है
हां अनिल की लाश मिली है। लाश जंगल में 2 दिन पुरानी है, हमने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया है। उनके आने के बाद ही स्थिति स्पष्ठ होगी।
निरंजन राजपूत, एसडीओपी पोहरी
No comments:
Post a Comment