शिवपुरी पुलिस द्वारा कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु संपूर्ण जिले में निकाली गई जन-जागरूकता रैलियां गई
कोविड-19 वायरस के प्रकोप से आमजन को बचाने एवं जागरुकता के लिए शिवपुरी पुलिस ने संपूर्ण जिले में जन जागरूकता रैली निकालकर अनूठा संदेश दिया। जन जागरुकता रैली के तहत शहर शिवपुरी में कलेक्टर शिवपुरी श्रीमती अनुग्रह पी एवं पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल , अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेन्द्र सिंह कंवर , एसडीएम शिवपुरी श्री अरविंद वाजपेयी व अन्य पुलिस अधिकारियों और पुलिस कर्मचारियों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। जागरूकता रैली का मुख्य उद्येश्य आमजन को कोविड-19 महामरी से बचाव के बारे में जागरूक करना रहा। साथ ही साथ राज्य सरकार की जारी गाइड-लाइन एवं दिशा-निर्देशों की शत-प्रतिशत पालना सुनिश्चित करने में सहयोग का आह्वान किया। रैली के दौरान बचाव के उपाय के बारे में स्लोगन लिखी तख्ती व पंफ्लेट्स के माध्यम से भी जागरूकता का संदेश दिया। लोगों को मास्क लगाने, बिना काम के घरों से बाहर नहीं निकलने, बार-बार साबुन से हाथ धोने, सफाई का विशेष ध्यान रखने, सेनिटाइजर का उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की।
इसके साथ ही शिवपुरी जिले के सभी पुलिस थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा पैदल और वाहनों से लाउड स्पीकर एवं अन्य माध्यम से कोविड-19 महामारी रोग से बचाव के उपायों की आमजन को जागरूक किया गया।
शहर शिवपुरी में कोविड़-19 महामारी से आमजन के बचाव के लिए पुलिस द्वारा जागरुकता का संदेश देने के लिए पुलिस की जागरूकता रैली ग्वालियर नाका से शुरू होकर, कमलागंज, हंस बिल्डिंग, आर्य समाज रोड़, कस्टम गेट, टेकरी बाजार, सराफा बाजार, माधव चौक होती हुई गुरूद्वारा चौक, नीलघर चौराहा, विष्णु मंदिर, फिजिकल रोड़, मीट मार्केट, पानी की टंकी, कमलागंज होते हुए माधव चौक पर रैली का समापन हुआ।
No comments:
Post a Comment