,गर्लफ्रेंड के घर पुलिसकर्मी को जाना पड़ा महंगा ग्रामीणों ने पकड़ कर लगाई धुनाई - The Sanskar News

Breaking

Friday, July 17, 2020

,गर्लफ्रेंड के घर पुलिसकर्मी को जाना पड़ा महंगा ग्रामीणों ने पकड़ कर लगाई धुनाई

  •  दा संस्कार न्यूज़ 17 जुलाई 2020

  • घरवालों का आरोप- पुलिसकर्मी और महिला के थे अवैध संबंध
  • पति ने किया महिला को घर में रखने से इनकार, हुआ विवाद

अलीगढ़ के मौलाना आजाद नगर में अपनी शादीशुदा प्रेमिका के घर आना एक पुलिसकर्मी को महंगा पड़ गया. पुलिसकर्मी की महिला के घर वालों ने आसपास के लोगों के सहयोग से पकड़कर पिटाई कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने उस पुलिसकर्मी को छुड़ाकर पुलिस चौकी ले गई. पुलिस मामले में जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है. आरोपी पुलिसकर्मी का नाम ताहिर हुसैन है जो खैर क्षेत्र में तैनात है.

दरअसल, ये मामला थाना क्वारसी के मौलाना आजाद नगर का है. जहां की पब्लिक ने एक पुलिसकर्मी की पिटाई कर दी.

लोगों के मुताबिक, ये मामला अवैध संबंध का था. इलाके के लोगों का आरोप है कि यह पुलिसकर्मी पिछले काफी समय से यहां की एक महिला से मिलने आया करता था जिससे उसके अवैध संबंध थे. महिला का पति, पुत्र सहित बहू का भी आरोप है कि महिला से पुलिसकर्मी के अवैध संबंध हैं.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर?

बताया जा रहा है कि महिला 15 दिनों से लापता थी. परिवार वालों का आरोप है कि वह पुलिसकर्मी के साथ थी. जिसके बाद वह आज अपनी कार से महिला को घर ले कर आया था. इस पर घर में विवाद हो गया. महिला के पति ने महिला को घर में रखने से इनकार कर दिया जिससे बाद पुलिसकर्मी और महिला के पति व बेटों के बीच मारपीट हो गई. यही नहीं, मोहल्ले के लोगों ने भी आक्रोशित होकर पुलिस वाले की पिटाई कर दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी पुलिसकर्मी को अपने साथ लेकर चौकी पहुंची.

महिला का पति सलामुद्दीन का कहना है कि उसकी पत्नी का दारोगा से संबंध है. दरोगा पिछले 4 महीने से लगातार घर में आ रहा है और कई कई घंटे बिताता है. मेरे ऐतराज करने पर मुझे मारने की धमकी देता है तो वहीं महिला के बड़े बेटे ने बताया कि वो गोली मारने की धमकी देता है. वह खैर तहसील में तैनात है. अभी छुट्टी पर चल रहा है. हम चाहते हैं कि वह हम से कोई वास्ता न रखे.

सीओ सिविल लाइंस अनिल समानिया का कहना है कि थाना क्वार्सी पर सलामुद्दीन ने लिखित में तहरीर दी है कि उसकी बीवी पिछले 15 दिन से गायब थी. इनकी पत्नी को वहां के एक दरोगा और दो लड़के घर लेकर आए थे तो महिला के पति सलामुद्दीन ने मना कर दिया कि मैं घर पर नहीं रखूंगा. इस बात को लेकर उनमें कहासुनी हो गई और मारपीट हो गई.

उन्होंने आगे बताया कि इस तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और उसकी विवेचना की जा रही है और जानकारी जुटाई जा रही है. फिलहाल पता चला है कि वह एसपीओ कार्यालय में पोस्टड है. इस मामले को लेकर पूछताछ की जायेगी. सलामुद्दीन ने तहरीर में लिखा है कि दरोगा का उसके घर आना जाना रहता था. अभी दूसरे पक्ष से संपर्क नहीं हो पाया है. दोनों पक्षों की बात सुनकर कार्रवाई की जाएगी.

No comments:

Post a Comment