द संस्कार न्यूज़ 6 जुलाई 2020
****************************
यहां प्रशासन की घोर लापरवाही देखने को मिल रही है कल ही 20 मरीज निकले पॉजिटिव प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान अगर समय से पहले इन्हें नहीं किया गया कंट्रोल तो बहुत बड़ा विस्फोट होने में समय नहीं लगेगा इसका जिम्मेदार होगा कौन प्रशासन या जनता
जनता और व्यापारी एवं ठेले वाले हां तो इस तरह से भीड़ इकट्ठा कर रहे हैं जैसे कि कोरोनावायरस कोई चीज है ही नहीं सभी को जिम्मेदारी निभानी होगी
दिनांक o6.07.2020 को शिवपुरी में निकले 20 कोरोना पॉजिटिव मरीज।नाम दिया कोरोना ब्लास्ट।सुबह 7 से 10 बजे आर्य समाज रोड बन जाती है सब्जी मंडी।20-25 ठेले बाले बिना मास्क लगाए सब्जी और फल बेचते रहते है।बृद्ध महिलाएं भी बिना मास्क कर सब्जी बेच रही है।पब्लिक भी बिना मास्क लगाए भीड़ बनाकर सब्जियां/फल खरीद रहे है।ठेले बालो को निर्देश है कि बह वार्डो में अलग अलग जगह जाकर सब्जी बेचे।कई शहरों में सब्जी विक्रेताओं में संक्रमण होने से बहां कोरोना बम बनकर फूटा।मीडिया ने भी प्रकाशित कर प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराया है किंतु हाल बही के बही है। अतः 2 पुलिस कांस्टेबल की ड्यटी सुबह 7 से 10 बजे आर्य समाज रोड पर लगाना अत्यंत आवश्यक है नही तो
असावधानी बश यहां ब्लास्ट कहीं बम का रूप नही लेले।
No comments:
Post a Comment