शादी के दौरान दूल्हे ने दुल्हन को जैसे ही वरमाला पहनाई उधर से जीजा ने साले को मारी गोली - The Sanskar News

Breaking

Sunday, July 5, 2020

शादी के दौरान दूल्हे ने दुल्हन को जैसे ही वरमाला पहनाई उधर से जीजा ने साले को मारी गोली


 दा संस्कार न्यूज़ 5 जुलाई 2019

MOTIHARI: दूल्हे ने जैसे ही दुल्हन को जयमाला पहनाया उसके बाद दूल्हे के जीजा ने गोली मार दी. गोली लगते ही दूल्हा स्टेज पर ही गिर गया. जिसके बाद अफरातफरी मच गई. दुल्हन स्टेज पर ही रोने लगी. किसी तरह से लोगों ने दुल्हन को हटाया और दूल्हे को हॉस्पिटल लेकर गए, लेकिन उसकी मौत हो गई. यह घटना मोतिहारी के सवंगिया गांव की है.

अपने ही साले को मार दी गोली

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मृतक दूल्हा सिरसा कॉलोनी के रामकरण कुमार था. वही गोली मारने वाला उसका जीजा पकड़ीदयाल थाने के मठिया गांव के रूपलाल प्रसाद है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

घटना के बारे में खुलासा हुआ है कि रामकरण की बहन की शादी आरोपी रूपलाल के साथ हुई थी. लेकिन इसका व्यवहार ठीक नहीं था. जिसके बाद रामकरण की बहन की शादी आरोपी के छोटे भाई से करा दी गई. इस बात को लेकर आरोपी गुस्से में था और वह बदला लेना चाहता था. जिसके कारण ही उसने शादी के दौरान ही साले की गोली मार हत्या कर दी.

आरोपी गिरफ्तार

बरात मुफस्सिल थाने के गोढ़वा गांव के मोतीलाल प्रसाद के यहां से आयी थी. बारात लगने के बाद जयमाला की रस्म हो रही रही थी. इस दौरान ही रूपलाल ने देसी कट्टा से अपने साले पर फायरिंग कर दी. फायरिंग के बाद भागने लगा. लेकिन लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. मृतक के बड़े भाई ने अपने ही जीजा के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

No comments:

Post a Comment