डीजल को बढ़ती हुई मंहगाई से देश प्रेदश का किसान हुए परेशान पेट्रोल और डीजल की महंगाई से हुए लोग हो रहे परेशान - The Sanskar News

Breaking

Thursday, July 2, 2020

डीजल को बढ़ती हुई मंहगाई से देश प्रेदश का किसान हुए परेशान पेट्रोल और डीजल की महंगाई से हुए लोग हो रहे परेशान

डीजल को बढ़ती हुई मंहगाई से देश प्रेदश का किसान हुए परेशान पेट्रोल और डीजल की महंगाई से हुए लोग हो रहे परेशान


*आर्टिस्ट बेताल केन ग्वालियर*

भारतीय वीर दाल पार्टी ने दिया
ग्वालियर कलेक्टर को  विज्ञापन

 ग्वालियर न्यूज़-:डीजल की बडती हुई मैहंगाई से पूरे देश प्रदेश का किसान  परेशान हो रहा है ,  मध्य प्रदेश में डीजल के बड़ती हुई महगाई से प्रदेश का किसान परेशान है  पिछले कई बार पहले ही किसानों की फसल ओला और वे मौसम भारी वर्षा से नष्ट होने से भारी नुकसान हुआ है , एवं कोरोना संक्रमण के दौरान  माह के लाँकडाऊन में किसान एवं आम मजदूर वर्ग की आर्थिक रुप से पूरी तरह से कमर टूट चुकी है बड़ती हुई महंगाई के कारण किसान आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहा है ।हम किसानों के समर्थन में किसानों के सहयोग में उनकी आबाज को बुलन्द करते हैं एवं मध्य प्रदेश सरकार से ये मांग करते हैं प्रदेश के किसानों को बड़ती हुई महगाई  में 50 प्रतिशत सव्सडी देकर राहत प्रदान की जाए ,. मांग पूरी ना होने पर पार्टी को मजबूरन पूरे देश में भारी जनआँदोलन करना पडेगा । जिसकी जिम्मेदार प्रदेश सरकार पर होगी   भारतीय वीर दल - ( पार्टी ) 
प्रदेश सरकार को आगाह करती है कि किसानों की बदहाली पर जल्द से जल्द  किसानों की मांग पूरी की जाए ,यदि प्रदेश सरकार किसानों की मांग पूरी नहीं करती है तो सरकार भारतीय वीर दल पार्टी के भारी जनआँदोलन से निपटने को तैयार रहे । जिला अध्यक्ष सिकन्दर सिंह एवं शहरी जिलाध्यक्ष सूरज भान सिंह जी के नेतृत्व में कार्यक्रम में उपस्थित रहे। ( राष्ट्रीय संगठन मंत्री ऐहमाना राष्ट्रीय महासचिव ऐडवोकेट रणवीर सिंह गुर्जर  महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष हर्षिता सिंह जिला महामंत्री देवलाल बंजारा  विधानसभा महिला मोर्चा अध्यक्ष संगीता शाक्य रक्षासिहं राजपूत  प्रदेश संगठन मंत्री संभागीय मीडिया प्रभारी बेताल केन ग्वालियर (म प्र) देवीप्रसाद यदुवँशी  वरिष्ठ पदाधिकारी कंचन शर्मा   शैलजा शर्मा एवं तमाम साथीगण उपस्थित रहे।
संस्कार न्यूज़
वीरेन्द्र वर्मा

No comments:

Post a Comment