कोरोनावायरस के चलते जिला प्रदेश एवं देश की सुख एवं समृद्धि के लिए हनुमान मंदिर पर बामौर ग्राम मैं सनातन हिंन्दू संघ आया आगे। ग्रामीणों को बांटा भोजन। - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, July 15, 2020

कोरोनावायरस के चलते जिला प्रदेश एवं देश की सुख एवं समृद्धि के लिए हनुमान मंदिर पर बामौर ग्राम मैं सनातन हिंन्दू संघ आया आगे। ग्रामीणों को बांटा भोजन।

कोरोनावायरस के चलते जिला प्रदेश एवं देश की सुख एवं समृद्धि के लिए हनुमान मंदिर पर बामौर ग्राम मैं सनातन हिंन्दू संघ आया आगे। ग्रामीणों को बांटा भोजन।

संस्कार न्यूज़ :_भोपाल 15/07/2020
🇮🇳🇮🇳🚩श्री गणेशाय नमः🚩🇮🇳🇮🇳
🇮🇳🇮🇳🚩जय जय श्री राम🚩🇮🇳🇮🇳 
🇮🇳🇮🇳🚩जय लाला हरदौल🚩🇮🇳🇮🇳
सनातन हिंन्दू संघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती मंगला जोशी मोहनी जी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मानसी एकबोटे राष्ट्रीय महासचिव पवन भार्गव राष्ट्रीय सचिव सहायक प्रभारी गौरव शर्मा राष्ट्रीय प्रभारी करन कुमार बब्बू पाठक ,, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के निर्देश अनुसार संपूर्ण भारत में पावन एवं पवित्र श्रावण मास के महीने में सभी देव स्थानों पर भंडारा कराया जा रहा है जिसमें भंडारे का मुख्य उद्देश्य है गरीब असहाय है मजदूर व्यक्तियों की सहायता करना एवं कन्या भोज कराना देश एवं प्रदेश की सुख एवं समृद्धि एवं देश एवं प्रदेश की एकता और अखंडता की कामना करना ,, इस कार्यक्रम को सनातन हिंन्दू संघ के राष्ट्रीय सचिव साहप्रभारी श्री गौरव शर्मा जी द्वारा अपने ग्रह ग्राम बामौर में सर्वप्रथम आयोजित करवाया गया
___________________________
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के अंतर्गत आने वाले तहसील बदरवास के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बामौर में ,, आज सनातन धर्म के सनातनी होने ,, पावन एवं पवित्र श्रावण मास के महीने में पवन पुत्र संकट मोचन हनुमान जी महाराज एवं बाबा भोलेनाथ एवं श्री राधा कृष्ण जी के मंदिर पर भंडारा करवाया ,, बामौर ग्राम वासियों ने ग्राम जिला प्रदेश एवं देश के लिए देश की एकता और अखंडता सदैव बनी रहे एवं सुख एवं समृद्धि की कामना की ,, ग्राम वासियों द्वारा संपूर्ण ग्राम की कन्याओं को भोजन करवाया सभी कन्याओं को अनुदान दिया एवं दूर-दराज से आए हुए ग्रामीणों को सभी को प्रसाद वितरण किया ,, सभी कन्या माताओं  से आशीर्वाद प्रदान किया ,, सभी ग्राम वासियों ने कहा कि यह परंपरा हमारी वर्षों से चल रही है हम हमारे किसान भाइयों के लिए सुख एवं समृद्धि के लिए कामना करते हैं एवं हमारे ग्राम जिला प्रदेश एवं देश की सुख समृद्धि के लिए कामना करते हैं और हमारे कामना को स्वीकार हमारे आराध्य देव पवन पुत्र हनुमान जी महाराज भोलेनाथ भगवान श्री कृष्ण जी महाराज स्वीकार करते हैं ,, ग्राम वासियों ने कहा कि हम सनातनी हैं हमारा सनातन धर्म प्राचीन हमारे सनातन के संस्कार उच्च कोटि के हैं सर्वोत्तम हैं हमारा सनातन धर्म अनादि है ,, ग्राम वासियों ने कहा कि हमारे लिए सनातनी होने पर गर्व है ,, ग्राम वासियों द्वारा बताया गया है कि भंडारा संपूर्ण होने पर हमारे ग्राम बामौर में आना धंधा पानी की बरसात हुई ,, इससे कि यह साबित होता है कि हमारे आराध्य देव हमसे प्रसन्न हैं,, सभी ग्राम वासियों ने जय जय श्रीराम के नारे लगाए
___________________________
महाराज गौरव शर्मा बामौर
राष्ट्रीय सचिव सहप्रभारी__सनातन संपूर्ण भारत
ग्वालियर चम्बल संभाग मध्यप्रदेश

No comments:

Post a Comment