द संस्कार न्यूज़ 30 जून 2020
NALNDA: जयमाला के बाद अचानक दूल्हा भाग निकला. जिसके बाद दुल्हन के परिजनों ने बारातियों को बंधक बना लिया और दुल्हन को बुलाने की मांग करने लगे. यह मामला नगर थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि दूल्हा के मंडप से भागने के बाद आक्रोशित दुल्हन पक्ष के लोगों से दूल्हे के पिता समेत 5 लोगों को बंधक बना लिया. चंडी थाना इलाके के रूपसपुर गांव से सुहावन दास के बेटे विजेंद्र कुमार का शनिवार को बिहारशरीफ के एक मोहल्ले में बारात आयी थी. सब कुछ ठीक चल रहा था. समधी मिलन से लेकर वरमाला की रस्म अदा कर दूल्हा जलवसा पर चले गए. इसी बीच अचानक खबर आयी कि दूल्हा भाग गया है.
हड़कंप मच गया
दूल्हा के भागने की खबर मिलते ही दुल्हन पक्ष में हड़कंप मच गया.
दुल्हन बोली नहीं करूंगी शादी
इसके बाद दुल्हन ने कहा कि मुझे ऐसा जीवनसाथी नहीं चाहिए जो दहेज लोभी हो. इसके बाद स्थानीय लोगों और नगर थानाध्यक्ष के प्रयास से क्षतिपूर्ति की राशि वधू पक्ष को देने के बाद दूल्हे को छोड़ दिया गया .जिसके बाद दूल्हा बैरंग लौट गया. नगर थाना अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि युवती ने स्पष्ट तौर पर शादी से इंकार करते हुए किसी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं करायी.
No comments:
Post a Comment