संस्कार न्यूज़_:नई दिल्ली
28/06/2020
संस्कार न्यूज़ के प्रधान संपादक श्री पवन भार्गव जी,सह संपादक वीरेन्द्र वर्मा जी द्वारा मध्यप्रदेश राज्य के छतरपुर जिले के निवासी मध्यप्रदेश से श्री करन कुमार बब्बू पाठक जी को प्रदेश ब्यूरो चीफ नियुक्त किया गया इस अवसर पर पाठक ने कहा कि मैं सदैव संस्कार परिवार के संस्कारों पर सदैव चलता रहूंगा सच्चाई और अच्छाई की आवाज को बुलंद करता रहूंगा,, इस अवसर पर पाठक जी को बधाई दिई __ सनातन हिंदू संघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती मंगला जोशी मोहनी जी सनातन हिंदू संघ के राष्ट्रीय महासचिव श्री पवन भार्गव सनातन हिन्दू संघ के राष्ट्रीय सचिव श्री गौरव शर्मा , शिवपुरी जिला पंचायत अध्यक्ष श्री बैजनाथ सिंह यादव ,पूर्व जनपद अध्यक्ष बामोरी श्रीरघुबीर सिंह किरार श्री कृष्ण कुमार शर्मा अशोकनगर विष्णु शर्मा दिल्ली श्री राम शरण सिंह राणा भोपाल पत्रकार श्री वीरेन्द्र वर्मा ( विश्वस्त पत्रकार संघ (भारत) शिवपुरी जिला इकाई अध्यक्ष), श्री कृष्णकुमार मंडलोई होशंगाबाद श्री महेश बाजपेई भोपाल रविन्द्र भाट्ट गुना श्री प्रताप ठाकुर रायसेन श्री दिनेश जाट मंदसौर श्री बैजनाथ सिंह यादव विदिशा श्री दीपक रावल मंदसौर सभी ने बधाइयां बहुत-बहुत शुभकामनाएं दि एवं ईश्वर से कामना की श्रीहरि का आशीर्वाद सदैव बना रहे
करन कुमार बब्बू पाठक जी को बहुत बहुत बधाई और द संस्कार न्यूज चैनल में स्वागत है।
ReplyDelete(पं पंकज खेंमरीया) भोपाल मध्यप्रदेश