पैसा कमाने की होड़ में काटा जा जा रहा है गरीबों का पेट मिनी बैंक संचालक अमित राठौर द्वारा ठगी के शिकार हुए ग्रामीण - The Sanskar News

Breaking

Sunday, June 14, 2020

पैसा कमाने की होड़ में काटा जा जा रहा है गरीबों का पेट मिनी बैंक संचालक अमित राठौर द्वारा ठगी के शिकार हुए ग्रामीण

     ठगी का शिकार हुई विनीता कुशवाहा ग्रामीण

14 जून 2020 संस्कार न्यूज़



विनीता कुशवाहा पुत्री मनजीत कुशवाहा खाता नंबर 8880 18 21039 962 इस खाते से क्यूस बैंक संचालक ने अपने खाते में ₹700 ट्रांसफर किए
             मिनी बैंक संचालक के भाई मनीष राठौर


जी हाँ दोस्त मामला ग्राम रायश्री का है जहाँ एक गरीब बच्ची के खाते से मिनी बैंक चलाने वाले अंकित राठौर मनीष राठौर के द्वारा लगभग 700 रुपये उसके खाते से निकाल लिये लेकिन जब इस बात की खबर लड़की के पिता को लगी तो उसने कारवाही करने की मांग की है। गाँव के और लोगों के द्वारा भी इस संचालक के खिलाफ आवाज उठाई है लोगों का कहना कि हमारे साथ भी ऐसा कई बार हो चुका है। 


इसी तरह पूर्व में अटल रावत पिता प्रहलाद रावत के खाते से भी ₹1000 निकालने का मामला भी सामने आया
मनोज कुशवाह ग्राम राजश्री के खाते से भी ₹5000 निकालने का मामला भी सामने आया और बारीकी से अगर तहकीकात की जाए पता नहीं कितनी और केस निकलेंगे हमारे संवाददाता ने जब ग्राम में पहुंचकर ग्रामीणों से चर्चा की तो यह प्रकरण निकल कर सामने आए पता नहीं इस कियोस्क संचालक ने कितने लोगों से धोखाधड़ी की है फिलहाल तीन ग्रामीणों ने आकर अपने साथ धोखाधड़ी का मामला बताया और ग्रामीणों का कहना है यह की संचालक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए इसके लिए हम एसपी महोदय जी को शिकायती आवेदन देकर सख्त सख्त कार्रवाई किओस्क संचालक अंकित राठौर एवं मनीष राठौर के खिलाफ कार्रवाई की जाए
कल दिनांक 15 जून 2020 को संस्कार न्यूज़ के संपादक के द्वारा लिखित में कियोस्क संचालक के खिलाफ शिकायत की जाएगी
इसी तरह ग्राम डेहरवारा का मामला भी संज्ञान में आ रहा है और भी कई जगह इस तरह के मामले सुनने में आ रहे हैं।
       ठगी के शिकार हुए अटल रावत ग्रामीण

ऐसे अनेक मिनी बैंक संचालकों के काले कारनामे संज्ञान में आ रहे हैं एसपी महोदय जी से ऐसे मिनी बैंक संचालकों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए नहीं तो पता नहीं कितने गरीब लोगों के पैसों को यह ठग डकार जाएंगे

मिनी बैंक  संचालक द्वारा ग्रामीणों को धमकी दी जा रही है कि आपने अगर शिकायत की तो बहुत  बुरा इल्जाम होगा  बाद में देख लेंगे 

No comments:

Post a Comment