सोने की दुकान से हार चोरी करने वाली 3 महिला चोरों को गिरफ्तार कर हार किया बरामद - The Sanskar News

Breaking

Tuesday, June 30, 2020

सोने की दुकान से हार चोरी करने वाली 3 महिला चोरों को गिरफ्तार कर हार किया बरामद

शिवपुरी पुलिस द्वारा सोने की दुकान से हार चोरी करने वाली 3 महिला चोरों को गिरफ्तार कर हार किया बरामद

दिनांक 26.06.20 को फरियादी दुर्गेश पुत्र हरनारायण सोनी उम्र 42 साल निवासी लुकवासा ने थाना कोलारस पर आकर रिपोर्ट की कि मेरी सोने चांदी की दुकान है जिस पर दिनांक 26.06.20 को तीन अज्ञात महिलाएं ग्राहक बनकर आईं और एक सोने का हार कीमती लगभग 40000 रु का चोरी कर ले गईं है। उक्त सूचना पर से थाना कोलारस में अज्ञात आरोपीयाओं के विरुद्ध अपराध क्रमांक 233/20 धारा 380 आईपीसी का कायम कर विवेचना में लेकर चोरी गए सोने के हार एवं आरोपियाओं की तलाश शुरू की गई। घटना में आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाली गईं। जिनके माध्यम से विवेचना में आरोपियाओं का सुराग लगा।

दिनांक 29.06.20 को थाना प्रभारी कोलारस निरीक्षक सतीश चौहान को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि उक्त घटना को अंजाम देने वाली एक संदेही महिला आरोपिया ग्वालियर की है, जिस पर से थाना प्रभारी कोलारस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम को तत्काल ग्वालियर रवाना किया गया, जहां से संदेही आरोपिया अनीता जाटव निवासी घासमंडी ग्वालियर से पूछताछ की गई, तो उसने उक्त घटना को अपनी दो अन्य साथी तरावती जाटव निवासी हजीरा एवं बबीता जाटव निवासी चौहान गन हाउस के पास फूलबाग ग्वालियर के साथ मिलकर उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपिया अनीता जाटव के मेमोरेंडम के आधार पर अन्य दोनों आरोपियाओं को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियाओं के कब्जे से चोरी किया हुआ सोने का हार कीमती 40000 रुपए का विधिवत बरामद किया गया।

No comments:

Post a Comment