गांव में बिजली पहुंची नहीं लेकिन बिल थमा दिया
शिवपुरी (वीरेन्द्र वर्मा)। शिवपुरी कोलारस विधान सभा के गांव में आजादी के एक साल बाद भी रोशनी नहीं पहुंची है तो दूसरी ओर का आलम यह है कि ग्रामीणों को 5000हजार रुपये के बिल थमा दिए गए। अब ग्रामीण कोलारस बिजली घर के चक्कर लगा रहे हैं और वहां कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
कोलारस विधान सभा के लाडकरन गांव का आज तक विद्युतीकरण नहीं हुआ है। यहां ग्रामवासियों ने प्रयास किए तो गांव के बाहर तक कुछ बिजली के खंभे जरूर खड़े कर दिए गए, लेकिन तार व ट्रांसफॉर्मर लगाने जैसी औपचारिकताएं महीनों बाद भी नहीं हो सकी। आज भी सैकड़ों घरों में यहां शाम के छह बजते ही अंधेरा हो जाता है। यहां रहने वाले 700 लोगों वस्ती अंधेरे में जीवन यापन कर रहे हैं उनका जीवन अभी तक बिजली के बिना रहा है। विधुत विभाग की मनमानी के चलते लगभग 700 लोगों की वस्ती को बिजली विभाग की मनमानी के चलते पानी की परेशानि का सामना करना पड रहा है। महीनों बाद इनके यहां बिजली तो नहीं आई लेकिन घरों में 5000हजार रुपये के बिल जरूर पहुंच गए। अब गांव में यह लोग हंसी के पात्र बने हैं। कुछ ग्रामीण कहते नहीं थक रहे कि बिजली लेने चले थे, झटका दिया न, जाओ और बिजली ले लो।
जब इन ग्रामीणों ने पूर्व में कोलारस बिजली घर पहुंचकर अपनी पीड़ा यहां तैनात कर्मियों को बताई तो कर्मियों ने समस्या हल करने के बजाए उन्हें टरका दिया। गांव में रहने वाले आनन्द,नीरज, बिंद्रा, देवेन्द्र, सहित कई ग्रामीण हैं जिनके पास बिजली के बिल पहुंचे हैं। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने बताया , परिवार के कोई भी सदस्य को इसकी जानकारी भी नहीं। कोई कनेक्शन नहीं,बिल हाथों में।
सबाल कोलारस विधान सभा के ग्रामीणों की समस्या के लिए कोई राजनीति नहीं, विपक्ष पार्टी खत्म, ग्रामीणों से चुनाव तक बादे । कोलारस विधान सभा के लिए कोई नेता भी नहीं।
No comments:
Post a Comment