कुएं में गिरा बालक, दो युवकों ने कुएं में कूद बचाई बालक की जान - The Sanskar News

Breaking

Friday, April 17, 2020

कुएं में गिरा बालक, दो युवकों ने कुएं में कूद बचाई बालक की जान



- पानी भरते गिरा 11 साल का बालक
- वीडियो सामने आया खुद कुएं में कूदे युवक और बचाया बच्चे को
शिवपुरी।
शिवपुरी जिले के पोहरी में  आज एक 11 साल का बालक पानी भरते वक्त कुएं में गिर गया। कुएं में गिरने के बाद बालक की आवाज सुन वहां से गुजर रहे दो युवकों ने अपनी जान में खेलकर कुएं में कूद इस बालक को पहले से डूबने से बचाया और बाद में र
स्सियों के सहारे कुएं से बाहर निकाला। रस्सियों से बालक को बाहर निकालते हुए का एक वीडियो सामने आया है।
पोहरी कस्बे में स्थित बड़ाबाग के सरकारी कुंए में एक 11 साल का बच्चा सोनू प्रजापति कुंए से पानी भरते हुए गिर गया,तत्काल वहां उपस्थित युवको में से 2 युवक कुंए में कूद गए और बच्चे को सकुशल कुंए से निकाल लिया। बालक के कुंए में गिरने के बाद वहां मौजूद दीपू जाटव और जुनैद खान ने अपनी जान पर खेल इस बच्चे को बचा लिया।

No comments:

Post a Comment