ग्राम पंचायतों को किया जा रहा है सैनिटाइज - The Sanskar News

Breaking

Tuesday, April 21, 2020

ग्राम पंचायतों को किया जा रहा है सैनिटाइज

ग्राम पंचायतों को किया जा रहा है सैनिटाइज
शिवपुरी, 21 अप्रैल 2020/
 कोरोनावायरस महामारी के चलते लॉक डाउन किया गया है परंतु भारत सरकार गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार लॉक डाउन अवधि में कुछ गतिविधियां संचालन में छूट दी गई है। ग्राम पंचायतों में भी सोशल डिस्टेंस और अन्य सावधानी बरतने के साथ मनरेगा कार्य को शुरू करने की अनुमति दी गई है। 
जनपद पंचायत सीईओ श्री गगन बाजपेई ने बताया कि ग्राम पंचायतों को सैनिटाइज करने का काम शुरू किया गया है। इसके लिए टीम को अलग-अलग ग्राम पंचायतों में भेजा जा रहा है। साथ ही ग्रामीण जनों को सोशल डिस्टेंस बनाए रखने और मास्क का उपयोग करने की सलाह दी जा रही है।  उन्होंने बताया है कि गरीब परिवारों को राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसके तहत जनपद पंचायत शिवपुरी के अब तक 938 परिवारों को 93 क्विंटल 80 किलों खाद्यान्न का वितरण किया जा चुका है।  

No comments:

Post a Comment