ब्लेक स्कॉर्पियो से मुस्लिम समाज को खाद्य सामग्री वितरित करते हुए संदिग्ध लोगो को पुलिस ने लिया हिरासत में |
तथा कार्य की पुष्टि होने पर पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया
8 अप्रैल 2020 संस्कार न्यूज़
पेटलावद - मंगलवार को पेटलावद से 5 किलोमीटर दूर रायपुरिया गांव में गुजरात पासिंग वाहन से आये संदिग्ध लोगों द्वारा गांव में मुस्लिम समाज के लोगों को किराना सामान व खाद्य सामग्री बांट रहे थे ,जिनको शंका के आधार पर पर कुछ ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। जिस पर रायपुरिया पुलिस ने तत्काल संदिग्ध लोगो को पूछताछ के लिए थाने पर लाई ,रायपुरिया थाना में पूछताछ के अंतर्गत उन लोगों द्वारा बताया गया कि वे झाबुआ निवासी हैं तथा वह मुस्लिम समुदाय तथा अन्य जरूरतमंद लोगों को फल आवश्यक सामग्री वितरित करने के लिए आए थे , रायपुरिया पुलिस द्वारा बताया गया यह लोग झाबुआ निवासी हैं उनके नाम 1 सलीम पिताअब्दुल निवासी सुभाष मार्ग झाबुआ ,2 रिजवान निवासी झाबुआ तथा मोहम्मद रिजवान निवासी झाबुआ इन लोगों के पास सामग्री वितरण करने की प्रशासन की अनुमति नहीं थी, तथा उनके दिए गए तर्क की पुष्टि होने से उन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया क्योंकि उनका कार्य सामाजिक तथा मानवता के अंतर्गत अनुचित नहीं था ,इस पर उन पर कोई अन्य धारा के अंतर्गत दुष्कृत्य दर्ज नहीं होता है उनकी संपूर्ण जानकारी रायपुरिया पुलिस थाना द्वारा लेकर उन्हें छोड़ दिया गया,।
No comments:
Post a Comment