पीएम मोदी की यह योजना लॉकडाउन पर भारी पड़ रही है, बैंको पर लग रही हैं लंबी कतारे |
शिवपुरी। दो दिन बैंक बंद होने के कारण आज जैसे ही बैंक खुले तो बैंकों पर रूपए निकलने के लिए लोगों की लंबी-लंबी लाईने लग गई। जिसमें अधिकतर लोग मजदूर तबके के थे। कई बैंकों के बाहर एक-एक किलोमीटर तक लोगों की लाईने लगी थी। जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा था।
लेकिन कई ऐसे बैंक भी थे जहां सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन हो रहा था। यही स्थिति कियोस्ट सेंटरों पर भी देखने को मिली। जैन मंदिर छत्री रोड़ के पास स्थित देना बैंक में आधा किमी से ज्यादा लंबी लाईन थी जिसमें एक लाइन में महिलाएं थी। वहीं दूसरी लाइन पुरूषों की थी।
इसी तरह बैंक ऑफ बड़ौदा पुरानी बस स्टैंड से आगे लोगों की लाइन पर लंबी-लंबी देखी गई यहां भी पुलिस वालों को भारी मशक्कत करनी पढ़ रही है
गुरुद्वारा चौराया पर किओस्क बैंक जेन टेलीकॉम वालों के यहां भी भारी संख्या में लोगों को इकट्टा होते हुए पुलिस के पसीने छूट रहे हैं
इस दौरान पुलिसकर्मी एक-एक कर बैंक उपभोक्ताओं को बैंक में प्रवेश करा रहे थे। बैंक ऑफ इंडिया में भी इसी तरह की लाइन लगी हुई थी। गुरूद्वारा पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक और झांसी तिराहा पर भी लोग लाईनों में लगकर अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे थे।
ेझांसी तिराहे पर स्थित यूको बैंक का नजारा कुछ अलग था। जहां बड़ी संख्याओं में महिलाएं और पुरूष झुंड बनाकर बैंक के बाहर खड़े हुए थे। इस दौरान एक पुलिसकर्मी भी वहां मौजूद था। जिसने किसी भी महिलाओं को लाइन में लगने के लिए प्रेरित नहीं किया और न ही उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में बताया।
No comments:
Post a Comment