कलेक्टर द्वारा मेडिकल काॅलेज और पोस्ट मैट्रिक छात्रावास का भ्रमण - The Sanskar News

Breaking

Friday, April 17, 2020

कलेक्टर द्वारा मेडिकल काॅलेज और पोस्ट मैट्रिक छात्रावास का भ्रमण

कलेक्टर द्वारा मेडिकल काॅलेज और पोस्ट मैट्रिक छात्रावास का भ्रमण
शिवपुरी, 17 अप्रैल 2020/ 
कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंस सबसे महत्वपूर्ण उपाय है और इसे बनाए रखने के लिए लॉक डाउन किया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिदिन स्क्रीनिंग भी की जा रही है। वर्तमान में जिले में कोई भी पॉजिटिव केस नहीं है लेकिन सभी प्रकार की परिस्थितियों को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां की गई है ताकि आवश्यक होने पर तत्काल क्वॉरेंटाइन सेंटर की फैसिलिटी भी उपलब्ध रहे।
शुक्रवार को कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने मेडिकल कॉलेज और पोस्टमैट्रिक छात्रावास का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान अपर कलेक्टर आर एस बालोदिया और सीएमएचओ भी उपस्थित थे। उन्होंने मेडिकल कॉलेज की डीन से व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की। उन्होंने कहा है कि इस प्रकार से व्यवस्थाएं रखी जाएं कि जरूरत पड़ने पर हम मेडिकल कॉलेज के छात्रावासों को क्वॉरेंटाइन सेंटर के रूप में उपयोग कर सकें। पोस्ट मैट्रिक छात्रावास में भी साफ-सफाई कराने और कहीं जरूरत होने पर मरम्मत कराने के निर्देश दिए हैं। 

No comments:

Post a Comment