
लोकडॉन की उड़ रही धज्जियां, सोशल डिस्टेंसिंग भी बनी मजाक
शिवपुरी। 22 मार्च से शुरू हुआ लोकडॉन इन दोनों जैसे जैसे समय समय गुजरता रहा है वैसे वैसे लोगो ने लोकडॉन को हल्के में लेना शुरू कर दिया है। इसे यूं समझा जा सकता है कि प्रधानमंत्री जन धन खाता निकालने आ रहे उपभोक्ता हो या फिर सुबह 7 से 11 बजे तक खुलनेवाला बाजार इन दोनों ही हालातो में एक ओर जहां लोकडॉन की सरेआम धज्जियाँ उड़ाई जा रही है तो वही दूसरी ओर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नही किया जा रहा। इससे प्रतीत होता है कि जो कोरोना सायरस इन दिनों सेंकडो लोगो को अपना काल बनाकर शिकार कर चुका है वहा वायरस अभी भी कई मासूम जिंदिगीयो से खिलवाड़ कर रहा है और लोग है कि यह सब समझने के वजाए इस लोकडॉन मे बनाये नियमो की अवहेलना कर रहे है जिससे यह वायरस अन्य लोगो मे भी फेल सकता है इसलिए लोकडॉन में नियम पालन बातए गए है और इस नियमो का पालन करना अनिवार्य है परंतु लोग यही नियमो को दरकिनार कर सोशल डिस्टेंसिंग को भी नही देख रहे। जिससे कोरोना वायरस की दस्तक होने की सम्भवना है। हालांकि पुलिस इस ओर काम कर रही है बाबजूद इसके लोग अभी भी अपनी मनमर्जी पर उतारू है।
ग्रामीण अंचलों में भी नहीं किया जा रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
कोरोना वायरस से बचाव का एक माध्यम सोशल डिस्टेंसिंग भी है लेकिन देखने में आ रहा है कि अधिकांश शहर के अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्र में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा। जानकारी के अनुसार शिवपुरी, कोलारस, नरवर, करैरा, पिछोर, बदरवास, बैराड़ तहसील आदि के ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना वायरस के चलते ग्रामीण अंचलों में दुकानदार एवं सब्जी हाथ ठेला के द्वारा अपनी दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करते हुए 2 गुना रेट पर सामान बेचकर गरीब लाचार ग्रामीणों से अधिक दाम भी वसूल कर अपने निजी लाभ लिया जा रहा है और वह इस लाभ में यह भी नहीं देख रहे कि इस कोरोना वायरस में खतरनाक वायरस है जिसको यहां के दुकानदार व सब्जी विक्रेता नजरअंदाज अंदाज कर प्रशासन एवं जनता के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। एक ओर जहां कोरोना वायरस के नियम निर्देशों को धूमिल किया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर सोशल डिस्टेंसिंग ना होने के कारण लोग एक-दूसरे से सटकर खरीददारी कर रहे है वहीं मनमाना दाम भी आमजन को यहां चुकाना पड़ रहा है।
No comments:
Post a Comment