फसल खरीदने के लिए पंचायतों को किया निश्चित, फसल क्रय के दौरान ट्रेक्टर ड्रायवर एवं किसान को ही दिया जाएगा मण्डी में प्रवेश
शिवपुरी, 16 अप्रैल 2020/ शिवपुरी एसडीएम श्री अतेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया है कि क्षेत्रीय मण्डी पिपरसमां में फसल क्रय-विक्रय का कार्य 17 अप्रैल से प्रारंभ किया जाएगा। किसान द्वारा फसल विक्रय के लिए ट्रेक्टर ड्रायवर एवं किसान के अतिरिक्त अन्य कोई व्यक्ति को मण्डी में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
उन्होंने बताया है कि निर्धारित दिवस को क्लस्टरवार फसलों का क्रय-विक्रय का कार्य किया जाएगा। इसके लिए क्लस्टर प्रभारियों को भी नियुक्त किया गया है। जिसमें रायश्री, विलोकला, कुश्यारा, सतेरिया, बांसखेडी, बडागांव, पिपरसमां, टोंगरा, तानपुर, ईटमा, सुहारा ग्राम पंचायतों के किसान शुक्रवार को अपनी फसलों का क्रय विक्रय किया जाएगा। इस क्लस्टर के प्रभारी अधिकारी पीसीओ श्री मुकेश पाराशर होंगे।
ग्राम पंचायत सिंहनिवास, ठर्रा, दर्रोनी, खोरधार, रातोर, चिटोरा, नोहरीकलां, चंदनपुरा के किसान शनिवार को फसलों का क्रय-विक्रय करेंगे। इस क्लस्टर का प्रभारी अधिकारी पीसीओ श्री रामहेत जाटव होंगे।
ग्राम पंचायत सिरसौद, लालगढ़, लोहादेवी, टोका, ख्यावदाकलां, करमाजकला, भावखेड़ी एवं कोडावदा के किसान सोमवार को फसलों का क्रय-विक्रय करेंगे। इस क्लस्टर का प्रभारी अधिकारी पीसीओ मनोज शर्मा होंगे।
ग्राम पंचायत मुढेरी, रातिकिरार, खजूरी, कुंवरपुर, सूढ़, सिकरावदा, बिलूपुरा, जामखो, कपराना, गूगरीपुरा के मंगलवार को फसलों का क्रय-विक्रय करेंगे। इस क्लस्टर का प्रभारी अधिकारी पीसीओ श्री सतीश जैन होंगे।
ग्राम पंचायत सुरवाया, कोटा, करई, डविया, खुटैला, गढ़ीवरोद, बूढीवरोद, ध्ुावानी, मोहनगढ़, गंगोरा, हातोद, मझेरा, दादोल के किसान बुधवार को फसलों का क्रय-विक्रय करेंगे। इस क्लस्टर का प्रभारी अधिकारी पीसीओ श्री रामनारायण गुप्ता होंगे।
ग्राम पंचायत सतनवाड़ाकला, सतनवाड़ाखुर्द, सेवड़ा, टैहटा, हिम्मतगढ़, सकलपुर, रायपुर, करई अहमदपुर, वार, डोंगर, कांकर, धोलगढ़, ठेह, करई कैरूउ के किसान गुरूवार को फसलों का क्रय-विक्रय करेंगे। इस क्लस्टर का प्रभारी अधिकारी पीसीओ श्री पप्पूलाल मीना होंगे। ग्राम पंचायत इंदरगढ़, खांदी, गुरावल, गोपालपुर, ईमलिया, बम्हारी, भानगढ़, करसेना, कलोथरा, महेशपुर, पाडरखेड़ा के किसान शुक्रवार फसलों का क्रय-विक्रय करेंगे। इस क्लस्टर का प्रभारी अधिकारी पीसीओ श्री रामकृष्ण चैधरी होंगे।
फसल विक्रय के लिए मण्डी में आने वाले ग्रामों में किसानों को संबंधित दिवसों में ग्राम के पटवारी, रोजगार सहायक, सचिव द्वारा सूचित किया जाएगा। मण्डी परिसर में सोशल डिस्टैसिंग का पालन कराने के लिए उतने ही ट्रैक्टर को प्रवेश दिया जाएगा जितने ट्रेक्टर सोशल डिस्टेनसिंग के साथ आसानी से खड़े हो जाए व मण्डी गेट को बंद करवाकर प्रवेश को बंद कर रखा जाएगा।
अधिक संख्या में ट्रेक्टरो की आवक होने पर मण्डी समीप ही रिक्त स्थान पर ट्राली को खड़ी करवाकर समस्त को टोकन जारी करेंगे। माह के द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार एवं शासकीय अवकाशों में मण्डी बंद रहेगी।
Thursday, April 16, 2020

Home
शिवपुरी
फसल खरीदने के लिए पंचायतों को किया निश्चित, फसल क्रय के दौरान ट्रेक्टर ड्रायवर एवं किसान को ही दिया जाएगा मण्डी में प्रवेश
फसल खरीदने के लिए पंचायतों को किया निश्चित, फसल क्रय के दौरान ट्रेक्टर ड्रायवर एवं किसान को ही दिया जाएगा मण्डी में प्रवेश
Tags
# शिवपुरी
Share This

About the Sanskar news
शिवपुरी
Labels:
शिवपुरी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
हमारे बारे में
पवन भार्गव
(प्रधान संपादक)
मोब.9755274367, 7000094067
ईमेल: thesanskarnews.info@gmail.com
No comments:
Post a Comment