दिल्ली के मरकज से संक्रमित हो धौलपुर पहुंचा - The Sanskar News

Breaking

Thursday, April 2, 2020

दिल्ली के मरकज से संक्रमित हो धौलपुर पहुंचा


3 मार्च 2020 संस्कार न्यूज़

धौलपुर. राजस्थान के भरतपुर और धौलपुर जिले में गुरूवार को पहली बार संक्रमण के मरीज मिले हैं। यहािं एक एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमित व्यक्ति दिल्ली में तबलीगी जमात की मरकज में शामिल हुए थे। वहां से कई जगह गये और फिर अपने अपने गांव लौटे । फिलहाल रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दोनों को आइसोलेट कर दिया गया है। इनके परिवार का भी होम क्वारंटाइन में रखा गया है। धौलपुर की राठौड़ कॉलोनी में पॉजिटिव पाये गये व्यक्ति के घर के एक किमी के दायरे को शील्ड कर दिया गया है।
दिल्ली से संक्रमण लेकर पहुंचा धौलपुर
धौलपुर का 26 वर्ष का यह युवक संक्रमित मिला था वह मरकज में शामिल हुआ था और इसके बाद दिल्ली से कई ट्रकों से आगरा पहुंचा था। आगरा में कुछ दिन अपने रिश्ततेदार के रूकने के बाद फिर रिश्तेदार की एक बच्ची को लेकर 5 दिन पूर्व धौलपुर पहुंचा था। मामला सामने आने के बाद बुधवार को स्वास्थ्य ने युवक को घर पहुंचकर उसके सैम्पल लिये थे। गुरूवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उसे धौलपुर अस्पताल मेंआइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। रिश्तेदार की जिस बच्ची को लेकर वह आये थे, उसे भी आइसोलेशन में रखा गया है। बच्ची की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। युवक के परिवार में 11 लोग हैं, जो एक घर में रहते हैं। सभी को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। घर में 14 दिन का राशन भी उपलब्ध करवाया गया है। साथ ही, एक टीम की ड्यूटी भी इस परिवार के साथ लगाई गयी है। क्षेत्र के एक किमी के दायरे में कर्फ्यू लगा दिया गया है, बाहर निकलने पर सीधे गिरफ्तारी की आदेश दिये गये हैं।

No comments:

Post a Comment