पोहरी-विश्व सहित देश इस समय कोरोना से लड़ रहा है लेकिन मध्यप्रदेश में कोरोना पर विजय पाने के बाद 24 सीटों पर उपचुनाव होना है बात की जाए तो कमलनाथ सरकार गिरने वाले बागी विधायको की 22 सीट रिक्त हो चुकी है जिन पर कांग्रेस के बागी विधायको इस्तीफा के बाद भाजपा में शामिल होते ही मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार गिर गई। सरकार गिराते ही मध्यप्रदेश में चौथी बार शिवराज सरकार बनी । लेकिन वर्तमान में देश कोरोना से लड़ रहा है कोरोना पर विजय पा जाने के बाद उप चुनाव के महाकुंभ में भाजपा व कांग्रेस उताकर भाजपा सरकार बचने औऱ कांग्रेस सरकार बनाने के प्रायस इस महाकुंभ में दोनो ही दल करेगे।
पोहरी में विधानसभा प्रवक्ता संजीव शर्मा( बंटी भैया) ने दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस इन लोगों को महत्वपूर्ण दायित्व.सौंपे जाने पर उप चुनाव में अधिक सीट जीतेगी।ग्वालियर -चंबल संभाग की सभी सीटों की जिम्मेदारी रामनिवास रावत कार्यवाहक अध्यक्ष मध्यप्रदेश काँग्रेस,अशोक सिंह यादव तथा टीम मैनेजमेंट के महारथी , कार्यकर्ताओं की धुरी पिछोर विधायक के. पी. सिंह (कक्का जु) तीनों को यदि शीर्ष नेत्तृत्व ग्वालियर चंबल संभाग की पूरी कमान सौपता है तो ग्वालियर चंबल संभाग की अधिकांश सीटों पर कांग्रेस विजय होकर मध्यप्रदेश में पुनः पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार बन जाएगी।
No comments:
Post a Comment