आमजन प्रातः 7 से 11 बजे तक क्रय कर सकेंगे आवश्यक सामग्री
शिवपुरी, 08 अप्रैल 2020/ नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए संपूर्ण जिलेे में लाॅकडाउन किया गया है। इस दौरान आमजन प्रातः 07 बजे से 11 बजे तक आवश्यक सामग्रियों का क्रय कर सकते है।
कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी द्वारा जारी आदेश के अनुसार सब्जी दुकान, फल दुकान, दूध डेयरी, आटा चक्की, किराना स्टोर, सांची पार्लर की दुकानें, मेडीकल स्टोर, पेट्रोल पम्प प्रातः 7 बजे से प्रातः 11 बजे तक खुलेंगें। सभी मेडीकल दुकानें भी इसी समय पर खुलेगी। एवं इमरजेंसी सेवाओं के लिए प्रातः 11 बजे के बाद चार दुकानें खुली रहेंगी। जिसमें मोहन मेडीकल स्टोर, सौम्या मेडीकल स्टोर, प्रदीप मेडीकल स्टोर, गोयल मेडीकल स्टोर शामिल है।
आमजन प्रातः 07 बजे से 11 बजे तक पेट्रोल एवं डीजल ले सकेंगे। प्रातः 11 बजे के बाद आवश्यक वस्तुओं के परिवहन में लगे वाहन एवं शासकीय वाहनों में पेट्रोल एवं डीजल डालने के लिए पेट्रोल पम्प आवश्यकता अनुसार खुले रहेंगे एवं प्रातः 11 बजे के बाद आमजनता को पेट्रोल नहीं देंगे। सिर्फ शासकीय अथवा आवश्यक वस्तुओं के परिवहन में लगे वाहनों को ही पेट्रोल एवं डीजल देंगे।
गैस एजेंसियों द्वारा गैस सिलेण्डरों की डिलेवरी एवं पेयजल डिलेवरी सुबह 07 बजे से सांय 04 बजे तक की जाएगी। बैंक एवं क्योस्क सुविधा सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक उपलब्ध रहेगी। इसके साथ ही क्योस्क वार्डवार जाकर भी राशि का वितरण करेंगे।
Wednesday, April 8, 2020

आमजन को आवश्यक सामग्री क्रय करने का समय निर्धारित। शिवपुरी
Tags
# शिवपुरी
Share This

About the Sanskar news
शिवपुरी
Labels:
शिवपुरी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
हमारे बारे में
पवन भार्गव
(प्रधान संपादक)
मोब.9755274367, 7000094067
ईमेल: thesanskarnews.info@gmail.com
No comments:
Post a Comment